जल्द आने वाली है गांजे से बनी बीयर

आज तक आपने गेंहू, चावल, जौ  अन्य खाद्य पदार्थों से बनी बीयर का स्वाद तो लिया होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है कि भांग  गांजे जैसे नशीले पदार्थों से भी बीयर बन सकती है. अगर आपका जवाब ना है तो यह गलत है. क्योंकि अब विश्व में पहली बार भांग और गांजे से बनी बीयर मार्केट में आने वाली है.

Image result for जल्द आने वाली है गांजे से बनी बीयर

यह बीयर जल्द ही कनाडा में लांच होगी. हाल ही में कनाडा गवर्नमेंट ने भांग  गांजे से बने पेय पदार्थों को मंजूरी दी है. इसे लांच करने वाली कंपनी हेक्सो ने मारिजुआना बीयर नाम दिया है.